धार पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में धार पुलिस ने “महाराजा भोज शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धार” के “राष्ट्रीय सेवा योजना” अंतर्गत आयोजित 07 दिवसीय शिविर आयोजन में छात्र- छात्राओं को पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली एवं सायबर क्राईम अपराध संबंधित जानकारी प्रदान की ।

“महाराजा भोज शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धार” के प्रथम वर्ष में अध्ययनरत छात्र-छात्राओ का “राष्ट्रीय सेवा योजना” अंतर्गत 07 दिवसीय शिविर का आयोजन थाना नौगांव क्षेत्रांतर्गत ग्राम पीपलखेड़ा के शासकीय हाई स्कूल में किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार डॉ. इंद्रजीत बाकलवार के मार्गदर्शन में उपरोक्त शिविर में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को पुलिस की कार्यप्रणाली एवं सायबर क्राईम संबंधित जानकारी प्रदान करने हेतु रक्षित निरीक्षक धार श्री पुरुषोत्तम विश्नोई व सायबर शाखा धार प्रभारी भेरुसिंह देवड़ा को पुलिस प्रतिनिधि के रुप में सम्मिलित होने हेतु निर्देशित किया गया।

जिसके तारतम्य में कल दिनांक 11-02-2024 को “महाराजा भोज शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धार” की राष्ट्रीय सेवा योजना प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन बौद्धिक सत्र के कार्यक्रम में रक्षित निरीक्षक धार श्री पुरुषोत्तम विश्नोई मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए, जिनके द्वारा छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ भौतिक व शारीरिक विकास के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए जीवन के महत्वपूर्ण चार आयामो में विद्यार्थी जीवन को सबसे महत्वपूर्ण बताया। साथ ही छात्र-छात्राओं को पूर्ण निष्ठा से पढ़ाई करने, गुरुओ व माता-पिता की आज्ञा का पालन करते हुए एक जिम्मेदार नागरिक बनने की सिखलाई दी।

क्रार्यक्रम में सायबर शाखा धार प्रभारी भेरुसिंह देवड़ा द्वारा छात्र-छात्राओ को बैंक से संबंधित लोन फ्राड, ओ.टी.पी. फ्राड, दस्तावेज के.व्हाय.सी. से संबंधित धोखाधडी, ओ.एल.एक्स. फ्राड, टावर कनेक्शन के नाम पर धोखाधडी के अतिरिक्त सोशल मीडिया के संबंध में सायबर संबंधी विस्तृत जानकारी दी गयी तथा सायबर फ्राड हो जाने पर तत्काल “नेशनल सायबर हेल्प लाईन नम्बर 1930” पर अपनी शिकायत दर्ज कराने एवं शिकायत नजदीकी पुलिस स्टेशन पर दर्ज कराने संबंधी जानकारी दी गयी।

कार्यक्रम में जिला संगठक डॉ. के. एस. चौहान, श्री हाकमसिंह ठाकुर, पीपलखेडा शासकीय विद्यालय के प्राचार्य श्री नारायण सिंह सोलंकी, डॉ. आर.सी. घावरी, डा. डी. एस. वास्केल, डॉ. बी.एस.पटेल, कार्यक्रम अधिकारी प्रो. अभय वर्मा, राष्ट्रीय सेवा योजना पूर्व स्वयंसेवक जितेंद्र केशर सिंह पवार, रक्षित निरीक्षक धार श्री पुरुषोत्तम विश्नोई, सायबर शाखा प्रभारी भेरुसिंह देवड़ा, आर. अनिलसिंह बिसी, आर. राहुल जायसवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का डॉ. लक्ष्मी बघेल ने संचालन

keyboard_arrow_up
Skip to content