प्रेस नोट दिनांक 13.11.2021
मध्यप्रदेश में साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा माह अक्टूबर-2021 को ’’सायबर सुरक्षा जागरूकता माह’’ के रूप में मनाए जाने की घोषणा की है। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक धार श्री आदित्य प्रताप सिंह के निर्देशन ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार श्री देवेन्द्र पाटीदार के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक डीपीओ/साइबर क्राईम ब्रांच मोनिका सिंह द्वारा आज दिनांक 13.11.2021 को पुलिस नियंत्रण कक्ष धार में उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक-01 के छात्र-छात्राओं को साइबर सुरक्षा संबंधित जानकारी दी गई।
मोनिका सिंह द्वारा छात्रों को ओटीपी फ्राड, लोन व जाॅब के नाम पर फ्रॉड, कस्टमर केयर के नाम पर फ्रॉड, ओएलएक्स फ्रॉड, फेक सोशल मीडिया अकाउंट, सेक्सटॉर्शन(अश्लील तस्वीर या वीडियो को वायरल करने के नाम पर ब्लैकमेल करना) आदि सायबर संबंधित अपराधों की विस्तृत जानकारी व उससे बचने के उपाय बताये है। इसके अलावा उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक-01 के छात्र-छात्राएं थाना कोतवाली धार परिसर भी पहुचे जहाँ थाना कोतवाली धार प्रभारी श्री समीर पाटीदार व उप निरीक्षक श्वेता सिंह द्वारा छात्र-छात्राओं को पुलिस कार्यप्रणाली के संबंध में भी विस्तृत जानकारी दी।