दिनांक 11.10.2021

दिनांक 10.10.2021 को फरियादी सत्यनारायण पिता काशीरामजी जटिया जाति जटिया उम्र 35 साल नि. शम्भुपुरा यादव मोहल्ला थाना शम्भुपुरा जिला चित्तौडगढ (राजस्थान)रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 10.10.2021 को गई रात्री मे मै ट्रक से नागदा होकर श्रीगंगानगर के लिए जा रहा था। हम नागदा के आगे Essarपेट्रोल पम्प पर थकान होने से साईड मे ट्रक खडा कर सो गए थे। सुबह करीब 5.30 बजे मै और ड्रायवर उठा और ड्रायवर सत्यनारायण ट्रक को स्टार्ट करने के लिए चाबी लगाई  तो डीजल का मीटर जिरो दिखा रहा था। तब उन्होने साईड से टैंक के तरफ देखा तो उसमे ढक्कन टुटा होकर उसमे एक नीले रंग कि नली लगी होकर आगे साईड मे खडे ट्रक नंबर आरजे 05 जीबी 2514 के टैंक से जुडी थी। जिसका ड्रायवर हमको देखकर एक दम ट्रक स्टार्ट कर सामान नली छोडकर रतलाम रोड़ तरफ भाग गया । रिपोर्ट पर थाना कानवन पर अपराध क्रमांक 539/21 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।

क्षेत्र मे लगातार हो रही डीजल चोरी एवं अवैध शराब की घटनाए होने से श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय धार श्री आदित्यप्रतापसिंह के  द्वारा अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था। जिनके पालन मे श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री देवेन्द्र पाटीदार एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय बदनावर श्री देवेन्द्र यादव के मार्गदर्शन मे अंकुश लगाने हेतु थाना कानवन के थाना प्रभारी श्री  दीपकसिंह चौहानके नेतृत्व मे टीम गठित की गई थी। आज दिनांक 10.10.2021 को तलाश कराते टीम के द्वारा लगातार क्षेत्र मे भ्रमण कर पतारसी कर चोरी करने मे प्रयुक्त ट्रक क्रमांक आरजे 05 जीबी 2514को पकडा जो वाहन चालक और क्लीनर मौके से पुलिस को देखकर भागे ।जिसमे से क्लीनर साबिद खाँ उर्फ साबिर पिता सरदार मंसुरी जाति पिंजारा मुसलमान उम्र 32 साल नि.गडोली थाना मक्सी जिला शाजापुर  को पकडा जिसके कब्जे से उक्त ट्रक किमती 10 लाख रुपए  को जप्त किया एवं आरोपी के बताने पर ट्रक से चोरी का  डीजल 270 लीटर किमती 27000 रुपए एवं 70 लीटर अवैध शराब किमती 7000 रुपए के आरोपी साबिद खाँ उर्फ साबिर से जप्त किया ।प्रकरण मे 70 लीटर अवैध शराब का परिवहन करने से धारा 34(2) आबकारी एक्ट का इजाफा किया गया है। आरोपी साबिद से पुछताछ कर उसके दुसरे साथी और क्षेत्र मे की गई अन्य चोरियो के संबंध मे पुछताछ की जा रही है। आरोपी से जुडी गुत्थी को सुलझाने के लिए सहयोगियो को पकडने के लिए रिमाण्ड लिया जावेगा। उक्त कार्य हेतु थाना कानवन के उनि राजेश चौहान, उनि संतोष पाटीदार , सउनि चंचलसिंह चौहान . आर. मनीष , 100 नंबर पायलेट ,आर. बनेसिंह , सैनिक जितेन्द्र के द्वारा सराहनीय कार्य किया गया ।