दिनांक 11.10.2021
दिनांक 29.09.2021 को परिजनो ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दौलतपुरा से दो नाबालिक नागदा स्कूल परीक्षा देने गई थी जो शाम तक वापस नहीं आई जिन्हे कोई अज्ञात आरोपी बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने बाबद रिपोर्ट पर थाना कानवन पर अपराध क्रमांक 525/21एवं 526/21 धारा 363 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय धार श्री आदित्यप्रतापसिंह के द्वारा त्वरित पतारसी कर अपह्रताओ को दस्तयाब करने बाबद निर्देशित किया गया था। जिनके पालन मे श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री देवेन्द्र पाटीदार एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय बदनावर श्री देवेन्द्र यादव के मार्गदर्शन मे थाना कानवन के थाना प्रभारी श्री दीपकसिंह चौहानके नेतृत्व मे टीम गठित की गई थी। जिनके द्वारा लगातार तलाश कर मुखबिर तंत्र मजबूत कर मुखबिर सूचना पर दोनोअपह्ताओ को भैसोला चौपाटी थाना बदनावर से दिनांक 09.10.2021 को दस्तयाब की गई । जिन्हे पुछताछ कर उनके परिजनो को सुपुर्द किया गया है। जिस पर परिवारजनो एवं गामजनो ने प्रसन्नता प्रकट की है।
उक्त कार्य हेतु थाना कानवन के उनि राजेश चौहान, उनि संतोष पाटीदार , प्रआर मन्नुसिंह , आर. नवीन , आर. रितेष के द्वारा सराहनीय कार्य किया गया ।