प्रेस नोट दिनांक 11.10.2021
थाना तिरला को मिली महत्वपुर्ण सफलता चोरी की योजना बनाते शातिर चोर गैंग गिरफ्तार
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय धार द्धारा लगातार चोरी,लूट, डकैती के मामलो में आरोपियो की गिरफ्तारी के लिये थाना प्रभारियो को निर्देशित किया जा रहा है, जिसके तारम्य में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय (श्री आदित्य प्रताप सिह) जिला धार, श्रीमान अति.पुलिस अधीक्षक महोदय (श्री देवेन्द्र पाटीदार) जिला धार एवं सीएसपी महोदय (श्री देवेन्द्र धुर्वे) जिला धार के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी तिरला रणजीत सिह बघेल के नेतृत्व मे अलग अलग टीम को लगाया गया था । पुलिस थाना तिरला की टीम द्धारा 02 शातिर चोर को गिरफ्तार कर चोरी की 3 मोटर साईकले एंव एक 12 बोर देशी कट्टा जप्त करने मे सफलता हासिल की है ।
इसी अनुक्रम मे दिनांक 11.10.2021 को मुखबीर द्धारा सूचना मिली कि तीन बदमाश नित्यानंद रेस्टोरेंट के पीछे बैठकर ग्राम तिरला मे मकानो मे चोरी की योजना बनाने की आपस मे बात कर रहे है । मुखबीर की सूचना पर विश्वास दो टीम बनाकर दबिश दी पार्टी न.1 मे उनि. मनोज पाटीदार व कार्य.प्र.आर. 615 महेन्द्र गेहलोद,आर.856 दिलीप,एंव पार्टी न.02मे सउनि. प्रमोद चौहान ,प्र.आर. 413 शोभाराम, NCO.173 जयराम, के पैदल पैदल रवाना हुए मै नित्यानंद रेस्टोरेंट के बाँये तरफ से मय फोर्स पंचान के पहुंचा तथा पार्टी न. 2 के अधिकारी कर्मचारी दाहिने तरफ से पहुंचे तथा आड़ से कुछ दुरी पर सुना तो आपस मे बैठे व्यक्ति आपस मे बात कर रहे थे कि ग्राम तिरला मे सुने मकान मे ताला तोड़कर चोरी करना है टीम द्धारा दबिश दी तो दो बदमाश संतोष पिता सेकड़िया भील उम्र 19 साल निवासी ग्राम बोरडाबरा थाना गंधवानी व महेन्द्र पिता बिलामसिह भूरिया जाति भील उम्र 22 साल निवासी ग्राम नाहवेल थाना बाग तथा एक बदमाश सोहन पिता बदमान सिह भील निवासी नाहवेल थाना बाग का अँधेरे का फायदा उठाकर भाग गया पकड़े गये बदमाशो की तलाशी लेते संतोष की कमर मे दाहिनी तरफ एक 12 बोर का देशी कट्टा व पेंट की जेब मे एक जिंदा कारतुस मिला, महेन्द्र के कब्जे से एक लोहे का सब्बल मिला ।
- अन्य घटना क्रम मे थाना सादलपुर के अप.क्र. 374/2021 धारा 379 भा.द.वि. चोरी गई डीलक्स मोटर सायकल क्रमांक MP11.NA.2615 चोरी करना बताया है ।
- एक मोटर सायकल बिना नम्बर की एच.एफ. डीलक्स पीथमपुर तरफ से चोरी करना बताया है । आरोपियो से पुछताछ की जा रही है ।
गिरफ्तार आरोपी 1. संतोष पिता सेकड़िया भील उम्र 19 साल निवासी ग्राम बोरडाबरा थाना गंधवानी
2.महेन्द्र पिता बिलामसिह भूरिया जाति भील उम्र 22 साल निवासी ग्राम नाहवेल थाना बाग
फरार आरोपी – 1 सोहन पिता बदमान सिह भील निवासी नाहवेल थाना बाग ।
उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी तिरला रणजीतसिह बघेल के साथ उनि. मनोज पाटीदार, सउनि. प्रमोद चौहान, कार्य.प्र.आर. 615 महेन्द्र, प्र.आर. 413 शोभाराम, आर. 856 दिलीप, आर. 251 मुलसिह, आर. 482 अजय, NCO 173 जयराम, सै. 227 सरदारसिह का महत्वपुर्ण योगदान रहा ।