धार पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह की  के साथ-साथ महिला संबंधी अपराधो की दर में भारी कमी ।

पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन में धार पुलिस द्वारा नारी सशक्तिकरण के तहत महिला संबंधी अपराधो में विशेष रुप से सजग रहकर लगातार कार्यवाही की जा रही है। धार पुलिस अधीक्षक द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत गांवो व कस्बो में जाकर ग्रामीणो के बीच “खाटला बैठक” आयोजित कर महिलाओ व पुरुषो से रूबरू चर्चा की जिसमें सामाजिक, आर्थिक व घरेलू समस्याओ को संवेदनशीलता के साथ सुनकर समस्याओ का मौके पर समाधान किया गया। साथ ही शराब सेवन के दुष्प्रभाव, शिक्षा का महत्व संबंधी जानकारी दी गई। इसके अलावा महिला संबंधी अपराधो की रोकधाम हेतु सार्वजनिक स्थानो एवं स्कूलो में आपरेशन अभिमन्यु कार्यक्रम चलाये गए, जिसमें छात्र-छात्राओ को महिला संबंधी अपराध के बारे में जानकारी दी गई। धार पुलिस द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में महिला हेल्पलाईन नम्बर 1090, सायबर हेल्पलाईन नम्बर 1930, राष्ट्रीय महिला आयोग हेल्पलाईन नम्बर 7827170170, चाईल्ड हेल्पलाईन नम्बर 1098 की उपयोगिता की जानकारी दी गई।

गत वर्ष माह जनवरी 2023 में महिला संबंधी अपराधो मे धार पुलिस द्वारा 34 बलात्कार के प्रकरण, 42 अपहरण के प्रकरण व 23 छेडछाड के प्रकरण पंजीकृत किए गए थे वही इस वर्ष जनवरी 2024 में धार पुलिस अधीक्षक महोदय की सामुदायिक पुलिसिंग तथा लगातार ग्रामीणो के बीच जाकर “खाटला बैठक” आयोजित करने के परिणामस्वरुप महिला संबंधी अपराधो में कमी होकर इस वर्ष जनवरी 2024 में 21 बलात्कार के प्रकरण, 38 अपहरण के प्रकरण व 07 छेडछाड संबंधी घटनाओ के प्रकरण पंजीकृत हुए है, जो गत वर्ष माह जनवरी की तुलना में काफी कम है।
माह जनवरी 2023 व माह जनवरी 2024 में धार जिलें में बलात्कार, अपहरण, छेडछाड़ के प्रकरणो की संख्यात्मक जानकारी
क्र. वर्ष बलात्कार अपहरण छेडछाड़
1 01.01.23 से 31.01.23 की अवधि में 34 42 23
2 01.01.24 से 31.01.24 की अवधि में 21 38 07

धार पुलिस द्वारा गुम हुए बालक-बालिकाओ की अधिक से अधिक दस्तयाबी हेतु “आपरेशन मुस्कान” अभियान के तहत प्रत्येक थानो पर विशेष टीमो का गठन किया गया है, जिनके द्वारा मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलो के अतिरिक्त अन्य राज्य जैसे- गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, उत्तरप्रदेश आदि राज्यो में जाकर गुम हुए बालक बालिकाओ को अल्प समय में दस्तयाब कर उनके परिवार के सुपुर्द किया है। धार पुलिस द्वारा लगातार गुम हुए बालक-बालिकाओ की दस्तयाबी की कार्यवाही करते हुए माह जनवरी 2024 में 36 बालिकाओ व 01 बालक को दस्तयाब करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस कंट्रोल रुम धार परिषर स्थित “महिला थाना” एवं “महिला परिवार परामर्श केन्द्र” में घरेलु हिंसा, पति-पत्नी के आपसी पारिवारिक विवादो की शिकायत आवेदन पत्रो का निराकरण समय-समय पर दोनो पक्षो को थाने पर बुलाकर तथा सामुदायिक पुलिसिंग की जाकर उनकी पारिवारिक विवाद का निराकरण किया गया एवं परिवार को आपस में एक साथ रहने के लिए प्रेरित किया।

जिन पुरुषो द्वारा महिलाओ एवं छात्राओ के साथ छेडछाड, बलात्कार, अपहरण जैसे अपराध घटित किए है उनके विरुद्ध धार पुलिस द्वारा गिरफ्तारी की लगातार कार्यवाही कर माननीय न्यायालय से कठोरत सजा दिलाने में धार पुलिस को सफलता मिली है एवं माननीय न्यायालय से द.प्र.स. की धारा 125 अंतर्गत महिलाओ को मिलने वाले भरण पोषण संबंधी समनो को अधिक से अधिक तामील कराते हुए पीडित महिलाओ को आर्थिक फायदा पहुचाया। इसी कारण पिछले वर्ष की तुलना मे वर्ष 2024 मे महिला सम्बन्धी अपराधो मे काफी कमी आई है। इसके अतिरिक्त जिले के समस्त थानो पर महिला संबंधी अपराधो पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु महिला डेस्क का संचालन किया जा रहा है, जिस हेतु पृथक से महिला अधिकारी प्रभारी की नियुक्ति की गई है।

keyboard_arrow_up
Skip to content