धार पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में धार पुलिस की अवैध जुए की फड़ के विरुध्द बड़ी कार्यवाही थाना नोगावं क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जामन्दा के पास अवैध रुप से जुआ खेलते 18 आदतन जुआरी पकड़े, उनके कब्जे से 18 मोबाईल फोन, जुआ सामग्री एवं नगदी कुल 2,13,130/- रुपये जप्त किये ।
पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा जिले के समस्त नगर पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, थाना प्रभारीयों एवं चौकी प्रभारीयों को जिलें में अवैध रुप से संचालित गतिविधियों- जुआ, सट्टा, अवैध शराब परिवहन, अवैध फायर आर्म्स निर्माण एवं विक्रय की रोकथाम एवं उनके विरुध्द प्रभावी एवं कठोरतम कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था ।
इसी तारतम्य में थाना नोंगाव क्षैत्रांतर्गत इन्दौर-अहमदाबाद फोरलेन रोड़ पर स्थित गौतम इन्टरनेशनल स्कूल व सरकार ढाबा ग्राम जामन्दा फाटा के पीछे खेत के पास स्थित नाले के किनारे अवैध रुप से जुए की बड़ी फड़ पर धार,इन्दौर तथा बाहरी क्षेत्र के आदतन जुआरीयों द्वारा जुऐ के संचालन की मुखबीर सूचना प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार डॉ. इंद्रजीत बाकलवार व नगर पुलिस अधीक्षक श्री रविन्द्र वास्कले के कुशल मार्गदर्शन में सायबर सेल धार प्रभारी भेरुसिंह देवड़ा को थाना नोंगाव क्षेत्रांतर्गत चल रहे अवैध जुआ घर पर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
कल दिनांक 15.02.2024 को वरिष्ठ अधिकारियों के कुशल मार्गदर्शन में योजनाबद्ध तरीके से सायबर सेल धार की टीम ने थाना नौगांव क्षैत्रांतर्गत ग्राम जामंदा फाटा क्षेत्र में दबिश देते हुए जुए की फड़ से कुल 18 आदतन जुआरियों को रगें हाथ जुआ खेलते हुये पकड़ा गया उनके कब्जे से 18 महंगे मोबाईल फोन, ताश के पत्तो की गड्डीया , जुआ सामग्री तथा कुल नगदी 02,13,130/- रुपये (दो लाख तेरह हजार एक सो तीस रुपये) को जप्त कर आरोपियो के विरूद्ध थाना नोंगाव में अपराध क्रमांक 68/2024 धारा 13 जुआ एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
जप्त मश्रुका
कुल नगदी 02,13,130/- रुपये, 07 ताश की पत्तो की गड्डीयाँ व 18 मोबाईल फोन
उक्त दबिश कार्यवाही में टीम – सायबर शाखा प्रभारी भेरु सिंह देवड़ा, सउनि रामसिंह गौर प्र.आर. विजय भाटी, प्र.आर. राजेशसिंह चौहान, प्र.आर. सर्वेश सिंह सोलंकी, आर. बलराम भंवर, आर. अऩिलसिंह बीसी आर. राहुल जायसवाल, आर. प्रशांत सिंह चौहान, आर. शुभम शर्मा, आर. रोहित नरगावे, आर. भानु प्रतापसिंह, आर. अंकित सिंह रघुवंशी, आर. तरुण सिंह बेस का सहयोग योगदान रहा।